इस अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज के आगे सारे दिग्गज पस्त

अफगानिस्तान के सितारे राशिद खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. 19 साल का यह लेग स्पिनर 37 वनडे में अब तक सर्वाधिक 86 विकेट ले चुका है. इसके साथ ही राशिद ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की 4-1 से वनडे सीरीज जीत में राशिद 16 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

अफगानिस्तान ने सोमवार को पांचवें और आखिरी वनडे में जिंबाब्वे को 146 रनों से रौंदा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 241/9 रन बनाने के बाद जिंबाब्वे को 32.1 ओवर में 95 रन पर समेट दिया. इस मैच में राशिद ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट निकाले, बल्कि 43 रनों की बेशकीमती पारी भी खेली.

वनडे करियर के शुरुआती 37 मैच की बात करें, तो राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक और मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इतने ही मैचों में 73-73 विकेट रहे थे.

37 वनडे की बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

86 विकेट- राशिद खान (अफगानिस्तान)

73 विकेट – सकलनैन मुश्ताक (पाकिस्तान)

73 विकेट- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

72 विकेट – अजंथा मेंडिस (श्रीलंका)

71 विकेट- शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड)