कुल्लू में दलित छात्रों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दलित छात्रों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। घटना रविवार की है। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के साथ स्कूली आयोजित हुआ था। इसी दौरा चेष्टा स्कूल में यह घटना घटी। दरअसल स्कूल में टीवी नहीं था।

इस लिए स्कूल प्रबंधक के घर कार्यक्रम दिखाने का फैसला हुआ। जब बच्चे कार्यक्रम देखने पहुंचे तो प्रबंधक के घर में सर्वण और दलित बच्चों के घर अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। सवर्ण छात्रों प्रबंधक के घर बिठाया गया। वहीं दलित छात्रों को घोड़ो के तबेले में बिठाया। इसकी शिकायत बच्चों ने डीसी को की है।

वहीं हिमाचल के शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच शिक्षा सचिव को सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।