महिलाओं के बाद विदेशी वैज्ञानिकों पर मेहरबान सऊदी अरब, मुफ्त मिलेगा वीजा

खबरें अभी तक। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए सऊदी अरब ने विदेशी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया है। पिछले हफ्ते हुई सऊदी मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सऊदी अरब स्वास्थ्य परिषद के महासचिव अहमद अल अमीरी ने सोमवार को कैबिनेट के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह वीजा उन्हें जारी किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। सरकार को उम्मीद है कि नई वीजा नीति के तहत दुनियाभर के विशेषज्ञ आकर्षित होंगे और सऊदी सरकार द्वारा शुरू किए गए शोध कार्यक्रमों में अपना योगदान देंगे।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब लंबे समय से कई संक्रामक बीमारियों से जूझ रहा है। इनमें मिडिल ईस्ट रेसपिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) वायरस भी शामिल है। इसकी वजह से लोगों को सांस संबंधी घातक बीमारी हो जाती है। वर्ष 2012 से इसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। वीजा नीति में बड़ा बदलाव स्वास्थ्य संबंधी इन समस्याओं से निपटने के लिए ही किया गया है।