OnePlus 5T और Redmi Note 5 Pro में कौन स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर

खबरें अभी तक. शाओमी ने रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि बजट रेंज में ये अब तक का सबसे अच्छा स्मार्टफोन है। वहीं वन प्लस 5T के 6 जीबी रैम के शाओमी को कड़ा टक्कर मिलेगा। हालांकि दाम की बात करें तो वन प्लस 5T और शाओमी रेडमी नोट 5 में दोगुना का अंतर है। ऐसे में अगर दाम की बात करें तो शाओमी पहली पसंद होगी लेकिन फीचर्स की बात करें तो वनप्लस भारी पड़ेगा। तो जानतें हैं कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro- रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160×1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिजाइन के मामले में इस स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। फ्लैशी रियर बॉडी लगभग एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। बात करें इसके कैमरे की, तो फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

OnePlus 5T- वनप्लस 5T में 6.01 इंच का फुल एचडी फुल ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3300 एमएएच की लिथियम बैटरी दी गई है। डिवाइस ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में फेस लॉक, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस 5T के 6जीबी रैम वाले फोन की कीमत 32,999 रुपये है।