जानें इन 5 कामों के बारे में जिन्हें आईफोन कर सकता है लेकिन एंड्रॉयड फोन नहीं

खबरें अभी तक। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के बीच हमेशा इस बात पर चर्चा होती है कि कोन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा अच्छा है। इस चर्चा में दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉयल यूजर्स अपने-अपने तर्क देते हैं। कभी फीचर्स का मुद्दा उठता है तो कभी कीमत का। लेकिन हम यहां आपको आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की उन 5 खुबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सिर्फ आईफोन में मिलेगी। ये फीचर्स अभी एंड्रॉयड फोन पर शुरू भी नहीं हुए हैं। जानतें है उन 5 फीचर्स के बारे में।

स्पैम मैसेज फिल्टर-

आईओएस 11 में ये एक बेहद खास फीचर है। इसकी मदद से फोन का मैसेंजिंग एप स्पैम मैसेज को खुद-ब-खुद फिल्टर कर देता है।

नेटिव स्क्रिन रिकॉर्डिंग-

आईओएस 11 के यूजर एक्सटर्नल वाइस कमांड से अपने फोन के डिस्प्ले को रिकार्ड कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से GIFs भी बनाए जा सकते हैं।

मैसेज पर रुपये का आदन प्रदान-

आईओएस 11 पर ये एक खास फीचर दिया गया है, इसकी मदद से यूजर मैसेज एप पर ही रुपये का आदान प्रदान कर सकते हैं। यूजर एक साधारण टेक्सट मैसेज की तरह इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

बैटरी और परफॉर्मेंस पर कंट्रोल-

आईओएस 11.3 वाले एप्पल फोन में यूजर को इस बात की छूट दी गई है कि वो फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस को खुद हैंडल कर सकते हैं।

मल्टीपल स्पीकर पर सुन सकते हैं संगीत-

आईओएस 11 के यूजर AirPlay 2 फीचर की मदद से अलग अलग एप्पल प्रोडक्ट पर संगीत का आनंद ले सकते हैं।