महिलाएं भी तंबाकू, गुटखा-जर्दा खाने की शौकीन, 28 फीसदी पहुंची संख्या

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू सेवन पर जो रिपोर्ट पेश की है, वह वाकई चौकाने वाले है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तंबाकू सेवन में युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा है। देश में 80 हजार से एक लाख युवा रोजाना धूम्रपान करते हैं, जिनमें तंबाकू का सेवन करने वाले 28.6 फीसद युवा शामिल हैं, जबकि गुटखा-जर्दा इत्यादि का सेवन करने वाले 21.4 फीसद युवा हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा की बात करें तो महिलाएं भी तंबाकू, धूम्रपान और गुटखा-जर्दा का सेवन करने में पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट में 14.2 फीसद महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं, जबकि 2.0 फीसद महिलाएं धूम्रपान और 12.8 फीसद महिलाएं गुटखा-जर्दा का सेवन करती हैं।

तंबाकू की गिरफ्त में आने से रोजाना 3500 लोगों की मौत होती है, जिनमें 50 फीसद पुरुष और 25 फीसद महिलाएं और शेष आंकड़े युवाओं के होते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू को रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर तेजी से कदम उठाए हैं। विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि हर जिले में जितने भी सरकारी विभाग हैं, वो अपने तर्ज पर एक नोडल आफिसर नियुक्त करेगा, जोकि अपने-अपने विभाग में धूम्रपान करने वाले लोगों के चालान काटेंगे। नोडल आफिसर को पूरी रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी।