पैर में चोट के चलते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रथयात्रा स्थगित

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जल्द ही रथ यात्रा का आगाज करने जा रहे थे. लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से हुड्डा की रथयात्रा स्थगित हो गई है. दरअसल 12 फरवरी को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल के एक समाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे लेकिन इस दौरान गड्ढे में पैर पड़ने की वजह से उन्हें चोट लग गई.

हुड्डा दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अपना इलाज करवाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें  करीब एक महीने तक आराम करने को कहा है. अब कहा ये जा रहा है कि हुड्डा अपनी रथयात्रा मार्च के आखिरी महीने में कर सकते हैं.

बता दें हुड्डा की रथयात्रा 25 फरवरी से शुरु होनी थी जिसका आगाज पलवल के होडल से होना था. बता दें कि पलवल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 52 पलों की कथा में शामिल होने सिहोल गांव पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर हुड्डा का पैर फिसल गया. इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई.

हुड्डा को तुरंत पलवल के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गए. वहां से इलाज करवाने के बाद हुड्डा तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. हुड्डा के साथ विधायक करण दलाल भी मौजूद थे.