किसानों को 5 हजार रुपये पेंशन दे सरकार: अन्‍ना हजारे

खबरें अभी तक। कभी जनलोकपाल के लिए आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे अब किसानों की आवाज उठा रहे हैं. अन्ना हजारे ने किसानों के लिए 5 हजार रुपए मासिक पेंसन की मांग की है. अन्ना हजारे बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने आये थे.  समाजसेवी वीरेंदर पहलवान ने अन्ना का सत्याग्रह नाम से जनसभा का आयोजन किया था.

अन्ना ने कहा कि 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों के हक़ के लिए सत्याग्रह करेंगे. अन्ना ने कहा कि देश और प्रदेश में किसानों का शोषण हो रहा है. 22 सालों में 12 लाख किसान  आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रही है जबकि देश का किसान परेशान है.

उन्होंने कहा कि किसान को खर्च का डेढ़ गुना भाव मिलना  ही चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ही वो 23 मार्च से रामलीला मैदान में बैठने वाले हैं. उन्होंने बताया कि किसान पेंशन बिल भी संसद में पेंडिंग पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसान उम्रभर खेत और खेती से जुड़ा रहता है और एक वक्त ऐसा आता है कि किसान के पास कुछ नही बचता है. इसलिए जरूरी है कि किसान को पेंशन मिलनी ही चाहिए.