त्रिपुरा चुनाव: ‘लाल गढ़’ को भगवा बनाने में कामयाब होगी बीजेपी की यह ‘चाल’?

खबरें अभी तक। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. साल 2013 के चुनाव में जहां 249 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं इस बार कुल 297 उम्मीदवार चुनावी समर में खम ठोंक रहे हैं.

त्रिपुरा में इस साल होने वाला यह चुनाव इस लिहाज से भी अलग है कि इस बार वहां बस सीपीएम और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला नहीं, बल्कि बीजेपी भी अपनी छाप छोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

बीजेपी की कोशिश भारत में बचे रहे गए इस ‘लाल गढ़’ को भगवा में बदलने की है. हालांकि त्रिपुरा में पार्टी का कोई पुराना आधार नहीं रहा, ऐसे में वह दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ कर अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी है.