महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ाइए ये वाला फूल, पूरी होगी मनकामना

खबरें अभी तक. महाशिवरात्रि भले ही आज और कल दो दिन बनाई जा रही हो. पर इसमें पूजा का तरीका एक ही है. इस तरीके में भगवान शिव को वो चीजें अर्पित की जाती हैं, जिनसे वो खुश हो जाएं. खुश करने की इन चीजों में सबसे पहला नाम धतूरे का आता है पर धतूरे के फूल को भी न भूलिए. दरअसल भगवान शिव को धतूरा अत्यंत प्रिय है इसलिए भगवान शिव की पूजा में धतूरा जरूर शामिल करना चाहिए.

 धतूरे के साथ धतूरे का फूल भी भगवान शिव को अर्पित करना अच्छा होता है.महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत उत्तम होता है.इसके साथ चंदन, बेलपत्र, बेर और गन्ने का रस, गेंहू, जौ, सफेद तिल चढ़ाने से अलग-अलग मनोकामनाएं पूरी होती हैं.