दिल्ली में विंटेज़ और क्लासिक कारों की रैली शुरू, दिखी अनोखी कारें

खबरें अभी तक। दिल्ली के बाराखम्बा रोड से आज सुबह 10 बजे विंटेज और क्लासिक कार रैली शुरू हुई। इसका आयोजन मीडिया व प्रकाशन समूह द स्टेट्समैन की ओर से किया गया। यह इस रैली का 52वां संस्करण था। इस रैली में 100 से ज्यादा विंटेज वाहनों और 25 क्लासिक मोटर साइकिलों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। इन सभी वाहनों को प्रदर्शनी स्थल पर प्रदर्शित किया गया।

इस कार रैली की शरुआत एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने की। चमचमाती हुई कारों का काफिला स्टेट्समैन हाउस से इंडिया गेट की तरफ चला और नैशनल स्टेडियम में पहुंचा। ये सभी कारें यहां प्रदर्शनी स्थल पर शो केस की गई। बड़ी संख्या में पुरानी कार के दिवाने यहां आए। इस रैली में मोस्ट एलीगेंट कार और बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस जैसे पुरुस्कार भी दिए गए।