आखिर क्यों कपिल शर्मा की जिंदगी पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं चल रही

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा की जिंदगी पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं चल रही. सबसे पहले सुनील ग्रोवर संग उनकी फ्लाइट में लड़ाई हो गई, जिसके चलते उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया. फिर कपिल के खराब स्वास्थ्य के चलते चैनल को यह शो बंद करना पड़ा. उसके बाद उनकी फिल्म  ‘फिरंगी’ भी बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इतने उतार-चढ़ाव के बाद कपिल ने यह बात सीख ली है कि जिंदगी में कभी किसी पर आंख बंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए.

 

IANS से इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया में बात ज्यादा उछलने से उनका और सुनील ग्रोवर का रिश्ता ठीक नहीं हो पाया ? इस पर उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि सुनील खुद को न्यूज में देखकर और गुस्सा हो गए… क्योंकि जब यह घटना घटी तब वो इतने नाराज नहीं थे. मैंने अपनी तरफ से बहुत बोल दिया, अब इस टॉपिक पर मुझे और बात नहीं करना. दोस्तों के बीच ऐसा होता रहता है, लेकिन कोई हमेशा के लिए दिल में ये बातें नहीं रख सकता. तब मैं भी महसूस करने लगूंगा कि मैं गलत नहीं हूं.’

इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने सुना था कि फेमस हो जाने के कुछ नुकसान भी हैं. अब मुझे समझ भी आ गया है कि मुझे किसी चीज को दिल पर नहीं लेना चाहिए.’

‘सबको काम करते रहना चाहिए. किसी के पास सुनाने के लिए सिर्फ अच्छी बातें ही नहीं होतीं. लोगों की जिंदगी में खराब समय भा आता है, लेकिन हम पब्लिक की नजरों में रहते हैं इसलिए सबको हमारा खराब समय दिख जाता है.’

 

सुनील ग्रोवर संग लड़ाई के बाद खबरें आने लगी थी कि कपिल अपने शो पर मेहमानों को लंबा इतजार करवाते हैं. उन्होंने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा जैसे सिलेब्स को बिना शूटिंग ही वापस लौटा दिया था. इन घटनाओं के बाद मीडिया में कपिल की बहुत लताड़ा गया. कहा जाने लगा कि उन पर स्टारडम का नशा हो गया है.

 

उन घटनाओं के बारे में कपिल ने इंटरव्यू में कहा- ‘मैंने सीख लिया है कि किसी पर भी आंख बंद कर के विश्वास नहीं करना चाहिए. किसी को पता नहीं चलता कि आपके आस-पास के लोग आपकी भलाई के लिए हैं या सिर्फ अपना ही भला करना चाहते हैं. बहुत से लोग हैं जो दूसरे कैटेगरी में आते हैं. सबको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. दुनिया क्या बोल रही है, ध्यान नहीं देना चाहिए. आप अच्छे हैं, आपको काम अच्छा है… यही बहुत है.’

 

कपिल की टीवी पर वापसी हो रही है. उनके नए शो का प्रोमो 9 फरवरी को रिलीज हुआ है. टीवी पर वापसी के बारे में उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा लगता है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं. मैं हमेशा से टीवी पर ही आना चाहता था. फिल्मों में आने का सपना भी मैंने नहीं  देखा था. अब मैंने दोनों कर लिया है…मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं और आशा करता हूं कि लोग मुझे ऐसे ही प्यार करते रहें और मैं अच्छा काम करता रहू।