बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया भ्रष्टाचार की दोषी करार, हुई पांच साल की सजा

खबरें अभी तक। बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार दी गई हैं. उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई है. साथ में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा पर 2,52,000 डॉलर के गबन का आरोप था.विपक्ष की मुख्य नेता खालिदा जिस राशि के लिए आरोपी हैं, वो विदेश से यह दान राशि ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट’ के नाम पर भेजी गई थी. पुलिस ने फैसला सुनाए जाने से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री के हजारों समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे.

मामले में खालिदा के बड़े बेटे और बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान और चार अन्य आरोपियों को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. खालेदा जिया (72) ने विदेश से स्वयंसेवी संस्था को दान स्वरूप आए धन के दुरुपयोग के आरोपों को गलत बताया था. अदालती आदेश के अनुसार इस साल होने वाले संसदीय चुनावों में वह खड़ी नहीं हो पाएंगी.उन्होंने कहा कि ये आरोप साजिशन लगाए गए हैं। यह मामला प्रधानमंत्री शेख हसीना की दशकों से विरोधी खालिदा पर दर्जनों लंबित मामलों में से एक है.न्यायाधीश ने कहा, ‘न्यायालय में आरोप सिद्ध हुआ है. खालिदा जिया की सामाजिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए पांच साल कारावास की सजा सुनाई जाती है।’ सजा की घोषणा होने के बाद सुरक्षाबल जिया को जेल ले गए.