डीएम दीपक रावत ने कटारपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया

खबरें अभी तक। हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने कटारपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव में 8 फरवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शिरकत करेंगे और साथ में कई बड़े नेतागण भी शिरकत करेंगे। वहीं डीएम दीपक रावत ने बताया कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी गाय माता के लिए मर मिटते हैं।

ऐसा ही एक बलिदान 1918 में कटारपुर गांव में गौरक्षा  करते हुए 135 लोगों ने दिया था। 135 लोगो को काला पानी की सजा दी गई थी, जिसमें से चार लोगों को फांसी की सजा दी गई थी । उन्हीं की याद में 8 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे।